राजनांदगांव

बीज की बोआई से पहले करें बीजोपचार व अंकुरण परीक्षण
01-Jun-2021 6:43 PM
बीज की बोआई से पहले करें बीजोपचार  व अंकुरण परीक्षण

राजनांदगांव, 01 जून। मानसून आगमन हमारे देश में होने वाला है साथ ही कुछ दिनों में हमारे जिले में मानसून आ जाएगा। मानसून के आगमन के साथ ही खरीफ की बुआई की आवश्यक तैयारी हेतु किसान जुट गए हैं। 

उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे नेे कृषि विभाग के सभी मैदानी अधिकारियों को मैदानी स्तर पर कृषकों को चरणबद्ध तरीके से समय-समय पर कृषकों को सलाह एवं आवश्यक सहयोग हेतु निर्देशित किया है। खरीफ हेतु मैदानी स्तर पर कार्य हो रहा है। जब हम खेती की बात करते हैं, तब बीज की महत्ता बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि बीजपर पूरा कृषि कार्य निर्भर करता है, बीज अगर स्वस्थ होगा तो पौधे स्वस्थ होंगे, कीड़े बीमारी का प्रकोप कम होगा और उत्पादकता एवं उत्पादन में वृद्धि होगी, वहीं यदि बीज सही नहीं है,  तो बीज का अंकुरण अच्छा नहीं होगा, प्रति इकाई क्षेत्र में पौध संख्या कम होगी और यदि अंकुरित हो जाता है तो पौधे अस्वस्थ एवं कीड़े-बीमारी का प्रकोप बढ़ जाने से रोकथाम हेतु फसल औषधि का अधिक उपयोग करने के कारण उत्पादन लागत बढ़ जाता है, इसलिए बीज का अंकुरण परीक्षण बहुत जरूरी है।
 


अन्य पोस्ट