राजनांदगांव

स्कूलों में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका वितरण शुरू
01-Jun-2021 5:30 PM
स्कूलों में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका वितरण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आज से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। 12वीं बोर्ड के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेने के लिए स्कूलों में परीक्षार्थियों के पहुंचने का क्रम  शुरू हो गया। वहीं प्रत्येक प्रश्न पत्र हल करने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए घर पर ही उत्तर लिखने की सुविधा दी है। इसके लिए मंगलवार से जिलेभर के स्कूलों में  प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिओं का वितरण शुरू हो गया है। स्कूल पहुंचने वाले परीक्षार्थी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका वितरित की गई। 
 


अन्य पोस्ट