राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 31 मई। नए शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में छग शासन हर ब्लॉक मुख्यालय में एक वर्ष अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारंभ करने जा रही है। इस स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के इच्छुक कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
इस अंग्रेजी माध्यम प्राइमरी, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी शाला में प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से प्रारंभ हो गई है। इस शाला में प्रवेश की अंतिम तिथि 10 जून तक निर्धारित है। इस शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
विखं मुख्यालय में नए शैक्षणिक सत्र से शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने से नागरिकों एवं विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है। इस नवीन शाला में प्रवेश के लिए इन दिनों भीड़ उमडऩे लगी है। प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से ऑनलाइन शुरू हो गई है। यह 10 जून तक जारी रहेगा। बताया जाता है कि इस विद्यालय में 50 प्रतिशत बालिकाओं एवं 25 प्रतिशत बीपीएल परिवार को प्रवेश दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार निर्धारित सीट से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी सिस्टम या प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। इधर शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश के लिए विद्यार्थी व उनके पालक प्राइवेट स्कूलों से टीसी लेने में लगे हुए हैं।
प्रत्येक कक्षा में 40 विद्यार्थियों का प्रवेश
शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रायमरी, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी कक्षाएं संचालित होगी। बताया गया कि प्रत्येक क्षा में विद्यार्थियों के लिए 40-40 सीट निर्धारित है। हायर सेकंडरी कक्षाओं में विज्ञान, गणित व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई होगी। इस शाला में कला संकाय की पढ़ाई नहीं होगी।
बताया जाता है कि इस नए अंग्रेजी स्कूल में सबसे अधिक कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए होड़ मची हुई है। प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक शाला में प्रवेश के लिए कुल 320 सीटें है, लेकिन अभी से प्रवेश के लिए 400 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। प्रभारी प्राचार्य एसके धीवर ने बताया कि आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सबसे अधिक प्राइमरी व मिडिल की कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।