राजनांदगांव

वीईएमसीए ने जिला जेल में बांटे मास्क
31-May-2021 5:09 PM
वीईएमसीए ने जिला जेल में बांटे मास्क

राजनांदगांव, 31 मई। यंग मॅस क्रिश्चियन एसोसिएशन ने जिला जेल सिविल लाइन राजनंादगांव में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते मास्क वितरण के लिए सभी कैदियों एवं जिला जेल के सुरक्षाकर्मियों के लिए मास्क वितरण किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री एवं वाईएमसीए के अध्यक्ष राजीव कुरियाकोस, डॉ. आनंद वर्गीस, जेलर आरके नेताम, अशोक श्रीवास्तव, आशीष युसूफ समेत सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे। उक्त जानकारी राजीव कुरियाकोस ने दी।


अन्य पोस्ट