राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई। जिले के छुईखदान में एक किसान के साथ 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। किसान को धोखे में रखकर आरोपी ने उसका एटीएम बदल दिया और बाद में दूसरी जगह से 50 हजार रुपए नगद आहरित कर लिया। किसान की शिकायत के बाद छुईखदान पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुल्हीकसा गांव के किसान रामेश्वर वर्मा 26 मई को छुईखदान के एक एटीएम में पहुंचे। एटीएम से रकम निकालने की तकनीकी जानकारी नहीं होने के कारण किसान ने वहीं मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति से मदद मांगी। बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने किसान का एटीएम का पिन नंबर की जानकारी लेकर अपना एटीएम थमा दिया। किसान इस बात से अंजान था कि एटीएम को अज्ञात व्यक्ति ने चालाकी दिखाते हुए उसका एटीएम बदल दिया है।
बताया जा रहा है कि किसान अलग-अलग योजनाओं से मिली राशि को निकालने के लिए एटीएम पहुंचा था, उस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने हेराफेरी कर दी। इसके बाद किसान अपने घर लौट गया। बताया जा रहा है कि घर पहुंचने पर उसके मोबाइल में राशि निकाले जाने का मैसेज आया। बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने गंडई के एटीएम से 50 हजार निकालकर किसान के साथ ठगी की है। इस मामले में पीडि़त किसान ने 30 मई को पुलिस में शिकायत की है।
थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एटीएम के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। पीडि़त किसान ने पुलिस को बताया कि मास्क पहने रहने की वजह से अज्ञात आरोपी को पहचानने में दिक्कत हो रही है। पुलिस तकनीकी आधार पर मामले की जांच कर रही है।