राजनांदगांव

अनियमित कर्मचारी आंदोलन की ओर
30-May-2021 6:24 PM
अनियमित कर्मचारी आंदोलन की ओर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ नियमितीकरण के लिए आर या पार, नियमित इस बार मुहिम के तहत 7 चरणों के प्रथम चरण में 11 जुलाई को मशाल रैली निकालेगी। यह रैली 11 जुलाई को शाम प्रत्येक जिले के धरना स्थल से जिला मुख्यालय, अम्बेडकर, नेहरू, गांधी चौक तक जाएगी। 

उक्त जानकारी देते छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री सुदेश यादव ने बताया कि रैली में क्षेत्र के अनियमित कर्मचारी, 4 मशाल के साथ-साथ नियमितीकरण के संबंध में बैनर-पोस्टर, पाम्प्लेट लेकर चलेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने हमारे संघर्ष के दिनों में साथ दिए और उनकी सरकार आने पर 10 दिवस में नियमितीकरण का वादा किया। इसी प्रकार हमारी मांगों को कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र दूर दृष्टि पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने को स्थान दिया । गत् 14 फरवरी 2019 को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वयं वचन दिए कि इस वर्ष किसानों लिए है। आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा। वचन से हम काफी आशान्वित है, परन्तु अद्यतन सरकार का 2.5 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने हेतु सरकार किसी प्रकार का पहल नहीं कर रही है। इससे अनियमित कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।

प्रांतीय अध्यक्ष रवि गढ़पायले व अनिल देवांगन, संयोजक छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने बताया कि उक्त संदर्भ में महासंघ नियमितीकरण हेतु अपने संघर्ष को निर्णायक मोड़ की ओर ले जाने हेतु समग्र प्रयास के तहत प्रदेश के 70 से अनियमित संगठनों के पदाधिकारियों का बैठक आयोजित किया था तथा समग्र संघर्ष छेडऩे के 7 चरण वाली रोडमैप पर मुहर लगायी।
 


अन्य पोस्ट