राजनांदगांव
डोंगरगढ़ एसडीएम ने किया कार्यों का निरीक्षण
29-May-2021 6:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई। कलेक्टर टीके वर्मा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ अविनाश भोई ने डोंगरगढ़ विकासखंड में वन विभाग एवं जनपद पंचायत द्वारा जल सरंक्षण में नरवा योजना के अंतर्गत किए जा कार्यों का निरीक्षण किया। डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत वन विभाग द्वारा बनाए गए ग्राम कोहलाकसा में बनाए पेरकोलेशन टैंक, 30-40 मॉडल, अंडरग्राउंड डाइक गली प्लग एवं तालाब निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम मुगलानी में जनपद पंचायत द्वारा बने गैबियन स्ट्रक्चर एवं ग्राम रामपुर में बने गौठान, स्वसहायता समूह हेतु बनाए गए भवन का निरीक्षण किया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ निरीक्षण के दौरान जनपद के इंजीनियर कीर्ति प्रकाश पवार एवं वन विभाग के अधिकारी अनिल कुमार बम्बारडे एवं अनिल घोष उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे