राजनांदगांव

प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव ने लगवाया कोरोना टीका
29-May-2021 6:26 PM
प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव ने लगवाया कोरोना टीका

सभी वर्ग से स्वस्थ रहने टीका लगाने आह्वान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की सचिव मधुबाला श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को कारगर हथियार बताया है। गत् दिनों महिला सचिव ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाया।

 कायस्थ समाज की महिला विंग की अध्यक्ष मधुबाला ने समाज के सभी वर्ग से टीका लगाने की अपील करते कहा कि वैश्विक महामारी से दुनिया संकट में है। ऐसे में भारत समेत अन्य देशों के वैज्ञानिकों ने कठिन रिसर्च के बाद टीका का ईजाद किया है। वैज्ञानिकों के बदौलत ही इस महामारी से निपटने में इंसान को सीधा लाभ मिल रहा है। टीका से इंसान न सिर्फ स्वयं को बल्कि संपूर्ण मानव जाति को सुरक्षित रख सकता है। 

मधुबाला श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। सरकार की कोरोना की सटीक नीति से छत्तीसगढ़ के बाशिंदे अब स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रदेश के कोरोना वारियर्स को साधुवाद देते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब कोरोना के खिलाफ जारी जंग में हमारी जीत तय है।
 


अन्य पोस्ट