राजनांदगांव
झीरम घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
26-May-2021 6:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 26 मई। झीरमघाटी के शहीदों की स्मृति में 25 मई को नगर निगम के टाउन हाल में महापौर हेमा देशमुख व निगम पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में वीर शहीदों के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस दौरान महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि झीरमघाटी में हमारे प्रदेश के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, सुरक्षाकर्मी सहित संस्कारधानी के वरिष्ठ नेता उदय मुदलियार एवं अल्लानुर भिंडसरा भी शहीद हो गए थे। हमें उनकी शहादत को नमन कर मिलजुलकर नक्सलवाद का सामना करना है। श्रद्धांजलि सभा का संचालन उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह ने किया। श्रद्धांजलि सभा में हफीज खान, सतीश मसीह, सिद्धार्थ डोंगरे, एजाजुल रहमान, मामराज अग्रवाल, नारायण यादव, आसिफ अली समेत निगम के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे