राजनांदगांव

69 पंचायतों में चलाया जागरूकता अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 26 मई। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विकासखंड के 69 ग्राम पंचायतों के कुल 151 गांव को सैनिटाइज किया गया। ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संक्रमण की रोकथाम के लिए गांव की गलियों, सडक़ों व चौक-चौराहों के अलावा सार्वजनिक स्थानों व शासकीय कार्यालयों को सैनिटाइज किया गया। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचने वैक्सीन लगाने व कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की इस मुहिम को जहां ग्रामीणों ने सराहा, वहीं इस तरह की पहल अन्य समाजसेवी संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा भी करने की मांग की गई।
ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के फैलाव को देखते ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के तहत गांवों को सैनिटाइज करने तथा ग्रामीणों को जागरूक करने प्रोटोकाल का पालन व वैक्सीनेशन कराने जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मुहिम का शुभारंभ खुज्जी विधायक छन्नी साहू के गोद ग्राम ब्लॉक के ग्राम छछानपाहरी से हुआ।
विधायक श्रीमती साहू ने 18 मई को ब्लॉक कांग्रेस की इस मुहिम के तहत निकाली गई जागरूकता रथ व सेनेटाईजर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक सप्ताह के तहत चले इस अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक के 151 गांव की गलियों, सडक़ों, सार्वजनिक स्थल व शासकीय कार्यालयों को सेनेटाईज किया। इस मुहिम को सफल बनाने में जयलाल सिन्हा, मनीष बंसोड़, राजेन्द्र मंडावी, लोकदीप बोरकर, मुकेश सिन्हा, अविनाश कोमरे, शंकर निषाद, गोलू खान, अशोक साहू, ओमेश दुबे, बल्ला दुबे, वैभव परिहार, ओकार बारसागढे, अब्दुल खान सहित ग्रामीणव कांग्रेसियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।