राजनांदगांव

बिना मास्क सामान बेचा, किराना दुकान पर जुर्माना
25-May-2021 5:58 PM
बिना मास्क सामान बेचा,  किराना दुकान पर जुर्माना

दुकानदारों व लोगों को प्रोटोकॉल का पालन की समझाईश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई।
सोमवार को निगम टीम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा हाट बाजार, नंदई, इंदिरा नगर, गंज लाइन में भ्रमण कर मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों व लोगों को समझाईश देते कार्रवाई की।

ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को रोकने लगे लॉकडाउन का उल्लंघन करने, मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों एवं दुकानदारों को समझाईश व कार्रवाई करने के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने वार्डवार टीम गठित की। टीम के कर्मचारी प्रतिदिन घूमकर समझाईश देने के साथ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को टीम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा हाट बाजार, नंदई, इंदिरा नगर, गंज लाइन में भ्रमण कर मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों व लोगों को समझाईश देते कार्रवाई की। इसके तहत हाट बाजार के अंदर पसरा लगाने वालों को समझाईश देकर हटाया गया।

नंदई चौक में सोनकर कृषि केन्द्र में माल अनलोडिंग किया जा रहा था, जिसे बंद कराकर निर्धारित समय में अनलोडिंग कराने की समझाईश दी गयी। साथ ही इंदिरा नगर झुलेलाल किराना स्टोर में बिना मास्क लगाए सामान बेचते पाए जाने पर 500 रुपए अर्थदंड वसूला गया। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने दुकानदारों से अपील करते कहा कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ग्राहकों से भी मास्क लगाने, सामाजिक दूरी पालन करने समझाईस दें।
 


अन्य पोस्ट