राजनांदगांव
सम्मान निधि और न्याय योजना की राशि निकालने बैंक में भीड़
24-May-2021 2:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मई। सम्मान निधि और न्याय योजना की राशि निकालने के लिए सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में किसानों की लंबी कतारें दिखाई दी। यहां अव्यवस्था का आलम भी दिखा। कोरोना संक्रमण प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ते भी दिखी।
राशि आहरण करने पहुंचे किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते दिखे। कतार में खड़े होकर धक्का-मुक्की करते बैंक में प्रवेश किया। हालांकि बैंक के गेट से प्रवेश के दौरान थोड़ी सावधानी बरतते हुए दिखाई दिए, लेकिन बैंक परिसर के बाहर कतार में खड़े किसानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखाई दिए। ज्ञात हो कि किसानों के खातों में सम्मान निधि और न्याय योजना की राशि मिलने से जहां किसानों में उत्साह है। राशि खातों में पहुंचने के बाद किसान बैंकों से राशि आहरण करने पहुंच रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे