राजनांदगांव

राजनांदगांव, 23 मई। युकां नेता विशु अजमानी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उनके पद चिन्हों पर चलते सरकार ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के सभी किसानों को खरीफ सीजन 2020-2021 की पहली किश्त का भुगतान 21 मई को किया गया। प्रदेश के 22 लाख किसानों के खाते में कृषि आदान सहायता (इनपुट सब्सिडी) के रूप में 1500 करोड़ रुपए की राशि आज उनके खाते में जमा की गई। साथ ही गौधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों को 15 मार्च से 15 मई के बीच की अवधि में 7.17 करोड़ का भुगतान किया गया। यही नहीं गौठान समिति और महिला स्वसहायता समूह को 3.6 करोड़ की राशि भी प्रदान की गई।
विशु अजमानी ने मुख्यमंत्री का आभार मानते उक्त निर्णय को किसानों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना की भीषण आपदा का दंश झेल रहे किसानों को राहत प्रदान करने का तो काम करेगी ही। साथ ही बीज और खाद खरीदने में भी अब कोई दिक्कत नहीं होगी और किसानी कार्य में भी तेजी आएगी।