राजनांदगांव

लॉक डाउन का उल्लंघन व मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना
23-May-2021 5:33 PM
लॉक डाउन का उल्लंघन व मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई। 
निगम की टीम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गांधी चौक, आजाद चौक, भारत माता चौक, गंज लाईन, लखोली में घुमकर मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों व व्यक्तियों को समझाइश दी एवं जुर्माना वसूला।

लखोली चौक में बालाजी किराना दुकान में तथा गंज लाईन में नरेन्द्र जैन किराना दुकान में बिना मास्क लगाये ग्राहकों को समान देते पाये जाने पर दुकानदार से एवं लखोली में निर्माणाधीन मकान में बिना मास्क लगाये मजदूरों से काम लिये जाने पर संबंधित ठेेकेदार से 500-500 रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। गौशाला पारा में अग्रवाल किचन लेटेस्ट शॉप, गुडाखू लाईन लूनकरण पारस मल जैन कपडा दुकान एवं बसंतपुर में महावीर फर्निचर द्वारा दुकान खोल कर कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर दुकाने बंद कराई गयी और भविष्य में पुनर्रावृत्ति नहीं करने समझाइश दी गयी। इसके अलावा गंज लाईन पर माल अनलोडिंग करते पाये जाने पर बंद कराया गया एवं रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक अनलोडिंग करने समझाइश दी गयी। 

आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने दुकानदारों से अपील करते हुये कहा है कि मासक लगाये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ग्राहकों से भी मास्क लगाने, समाजिक दूरी पालन करने समझाइश देवे। बिना मास्क लगाये ग्राहक को समान न देंवे। 
 


अन्य पोस्ट