राजनांदगांव

सोमवार से खुलेंगी मंडियां, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही परिसर में प्रवेश
22-May-2021 2:04 PM
सोमवार से खुलेंगी मंडियां, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही परिसर में प्रवेश

फाईल फोटो


डेढ़ माह से बंद मंडी सप्ताह में 6 खुलेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई।
ग्रीष्मकालीन उपज को बेचने के लिए मंडी खुलने की राह ताक रहे किसानों को राहत देते हुए प्रशासन ने 24 मई सोमवार से मंडियों को खोलने की अनुमति दे दी है। कलेक्टर टीके वर्मा ने इस आशय के आदेश जारी करते हुए साफ तौर पर कोविड-19 शर्तों के अनुरूप उपज की खरीदी-बिक्री करने का आदेश जारी किया है। 

बताया जा रहा है कि किसानों को लॉकडाउन के दौरान ग्रीष्मकाल की फसल बेचने के लिए काफी भटकना पड़ा। कुछ दिन पूर्व किसान संघ द्वारा कलेक्टर से मंडियों को खोलने की गुहार लगाई गई थी।

बताया जा रहा है कि सप्ताह में 6 दिन के लिए मंडियों को खोलने की अनुमति दी गई है। रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के चलते मंडी में खरीदी-बिक्री पर रोक रहेगी। बताया गया है कि सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ही मंडियों के संचालन की अनुमति प्रशासन ने दी है। वहीं मंडी परिसर को रोजाना सेनेटाईज करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया है। प्रशासन ने कुछ और खास नियम लागू करते हुए आदेश दिया है कि मंडी परिसर में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को 96 घंटे पूर्व का कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अथवा वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जाने के प्रमाणपत्र दिखाने होंगे। बताया जा रहा है कि गर्मी के दिनों में परंपरागत ढंग से खाद्यान्न की नीलामी होने वाले मंडियों को ही खोलने का आदेश दिया गया है। ग्रीष्मकालीन फसल को बेचने के लिए अब किसानों को कोचिया और बड़े व्यापारियों के पास जाने से छुटकारा मिलेगा। 


अन्य पोस्ट