राजनांदगांव

प्लेसमेंटकर्मी बना युवक कांग्रेस महासचिव
22-May-2021 1:05 PM
प्लेसमेंटकर्मी बना युवक कांग्रेस महासचिव

   डोंगरगढ़ नपा में कार्यरत कर्मी की नियुक्ति से मचा बवाल  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई।
जिला युवक कांग्रेस की बीते माह ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी की जारी सूची से राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया है। डोंगरगढ़ ब्लॉक के युवक कांग्रेस की सूची में बतौर महासचिव नियुक्त हुए नगर पालिका निगम के प्लेसमेंटकर्मी गौरव टेम्बुरकर का नाम शामिल होने पर भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताते हुए मामले की शिकायत की है। 

बताया जा रहा है कि गौरव टेम्बुरकर को युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनीष निर्मल ने ब्लॉक महासचिव मनोनीत किया है। वहीं महासचिव गौरव टेम्बुरकर नगर पालिका में प्लेसमेंट कर्मचारी की हैसियत से काम कर रहे हैं। इस मामले को लेकर पूर्व एल्डरमेन परविंदर सिंह मोंटी ने एसडीएम अविनाश भोई से लिखित शिकायत कर मामले की छानबीन करने की मांग की है। 

बताया जा रहा है कि एसडीएम भोई ने सीएमओ को शिकायत की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अधिनियम के तहत यह स्पष्ट है कि सरकारी कर्मी किसी भी राजनीतिक दल के लिए प्रत्यक्ष रूप से कार्य नहीं कर सकते। ऐसी स्थिति में प्लेसमेंट कर्मी को महासचिव जैसे महत्वपूर्ण ओहदे में काबिज किए जाने पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति की है। 

इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते शिकायतकर्ता पूर्व एल्डरमेन श्री मोंटी ने कहा कि मिलीभगत होने के कारण एक प्लेसमेंट कर्मी राजनीतिक दल के लिए खुलकर काम कर रहा है। पूरी नियुक्ति गलत है। इसकी मैंने शिकायत की है। एसडीएम श्री भोई ने कहा कि मामले की शिकायत की जांच के लिए सीएमओ को जांच अधिकारी बनाया गया है। जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद कार्रवाई होगी। 

उधर जिलाध्यक्ष मनीष निर्मल ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि इस मामले की जानकारी मुझे नहीं थी। आरोप यदि सही पाया गया तो उसमें सुधार किया जाएगा। इस बीच प्लेसमेंट कर्मचारी के दोहरे रवैये को लेकर भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया है। वहीं सीएमओ के बजाय किसी अन्य आला अफसर से मामले की जांच करने की भाजपा ने मांग की है।


अन्य पोस्ट