राजनांदगांव

मास्क नहीं लगाने वाले कारोबारियों पर जुर्माना
21-May-2021 5:40 PM
मास्क नहीं लगाने वाले कारोबारियों पर जुर्माना

आयुक्त ने दी दुकानदारों को समझाईश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई।
नगर निगम की टीम ने मास्क नहीं लगाने वाले व्यवसायियों से 2500 रुपए जुर्माना वसूल किया। वहीं रेल्वे स्टेशन रोड के दुकानदारों को सामान अंदर रखकर व्यवसाय करने नगर निगम आयुक्त ने समझाईश दी। 

मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों एवं बिना मास्क घूमते पाए जाने वाले व्यक्तियों से नगर निगम की टीम द्वारा अर्थदंड आरोपित कर समझाईश देने की कार्रवाई प्रतिदिन की जा रही है। गुरुवार को नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने डीएसपी लोकेश देवांगन, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, उप अभियंता हरिशंकर वर्मा एवं टीम के साथ घूमकर व्यवसायियों को मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने समझाईश दी गयी। 

इसी कड़ी में स्टेशन रोड के दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर पोल लगाकर नेट लगाकर सामान रोड में रखकर व्यवसाय किया जा रहा था। जिससे यातायात प्रभावित हो रही थी, जिसे आयुक्त द्वारा समझाईस दी गयी कि सामान पोल के अंदर दुकान में रखे रोड तक सामान न रखे। जिससे आवागमन में परेशानी न हो।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि निगम की टीम द्वारा लॉकडाउन के दौरान मास्क नहीं लगाने, व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज तहसीलदार रमेश मोर ने नगर निगम की टीम एवं पुलिस बल के साथ पुराना हास्पिटल रोड, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, जूनीहटरी गुड़ाखू लाइन क्षेत्र में घूमकर दुकानदारों एवं व्यक्तियों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईस दी गयी और बिना मास्क लगाने व्यवसाय करने वाले सीपी साइकिल स्टोर, पोद्दार ट्रेडर्स, नंदलाल प्लाईवुड, कृष्णा बर्तन दुकान एवं उमेश फल ठेला से 500-500 रुपए कुल 2500 रुपए अर्थदंड अधिरोपित किया गया। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा प्रतिदिन कार्रवाई की जाएगी। 
 


अन्य पोस्ट