राजनांदगांव

अन्य राज्यों के यात्रियों का लिया जा रहा सैम्पल
21-May-2021 5:39 PM
अन्य राज्यों के यात्रियों का  लिया जा रहा सैम्पल

पॉजिटिव पर होम आईसोलेशन व दे रहे दवाईयां, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई। 
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अन्य राज्यों से आने वाले सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है। जिससे जिले में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार चेक पोस्ट बेरियर में आने वाले सभी लोगों का सैम्पलिंग कर पॉजिटिव आने वाले मरीजों को दवाई उपलब्ध कराकर होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। कलेक्टर टीके वर्मा ने गुरुवार को मध्यप्रदेश और जिले के सीमा क्षेत्र गातापार जंगल चेकपोस्ट और उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र में अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की संधारित पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का सैम्पलिंग करने के बाद ही जिले में प्रवेश करें। उप स्वास्थ्य केन्द्र में सैम्पल ले रहे आरएचओ ने बताया कि सैम्पल लेने के बाद पॉजिटिव आने पर यात्री जिस तहसील का निवासी है वहां सूचना देकर होम आइसोलेशन के लिए रेफर करते है और साथ ही दवाई भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ संजय यादव, एसडीएम खैरागढ़ निष्ठा पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना क्रमांक 1 ज्ञानेन्द्र कश्यप, तहसीलदार खैरागढ़ प्रीतम साहू, एसडीओपी खैरागढ़ जीसी पती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट