राजनांदगांव

प्रदर्शनकारी युवा कांग्रेसियों के खिलाफ भाजपा ने की शिकायत
18-May-2021 5:39 PM
प्रदर्शनकारी युवा कांग्रेसियों के खिलाफ  भाजपा ने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई।
युवा कांग्रेसियों के प्रदर्शन के खिलाफ  जिला भाजपा ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने  शिकायत करते कहा कि सख्त संपूर्ण लॉकडाऊन के दिन युवा कांग्रेसियों द्वारा गंज लाइन में प्रदर्शन किए जाने की भाजपा निंदा करती है। 

दुनिया को महामारी से सुरक्षित रखने, जब पूरा शहर अपने घरों में था, तब कुछ युवक सरेआम कोविड प्रोटोकॉल और संपूर्ण लॉकडाउन की गाईड लाइन का उल्लंघन कर रहे थे। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में उक्त युवकों को चिन्हांकित करते उनके खिलाफ  एफआईआर दर्ज करते कार्रवाई किए जाने की मांग की। 

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी अविलंब कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष यादव के साथ भाजपा नेता रविंद्र सिंह, उत्तर मंडल अध्यक्ष अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी, मोनू बहादुर सिंह और नागेश यदु मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट