राजनांदगांव
नलों से आ रहा गंदा पानी
17-May-2021 2:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
व्यवस्था में सुधार के लिए सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर नलों से सप्लाई गंदे पानी को लेकर व्यवस्था में सुधार करते जांच की मांग की।
श्री यदु ने ज्ञापन सौंपते बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कुछ दिनों से नलों में गंदा पानी आने की शिकायत मिल रही है। साथ ही कोरोना महामारी के चलते लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। निगम द्वारा लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर किया जा रहा है। विभाग को दो बार मौखिक रूप से अवगत भी कराया गया था, लेकिन अभी तक गंदा पानी ठीक नहीं हुआ है। उन्होंने आयुक्त से नलों में गंदा पानी आने को लेकर जल्द से जल्द जांच कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान पारस ववर्मा, गगन आईच सहित अन्य लोग शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे