राजनांदगांव

कोरोनाकाल में बंद मंडी खोलने कलेक्टर से गुहार
17-May-2021 2:28 PM
कोरोनाकाल में बंद मंडी खोलने कलेक्टर से गुहार

किसान नेता सुदेश टीकम की अगुवाई में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई।
कोरोनाकाल में बंद मंडियों को खोलने के लिए किसानों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है। सोमवार को कलेक्टर टीके वर्मा के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जिला किसान संघ अध्यक्ष सुदेश टीकम ने प्रशासन से जल्द ही किसानों की मांग पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है।
 
किसान संघ का कहना है कि कोरोनाकाल में मंडियों के बंद होने से ग्रीष्मकालीन फसलों को बेचने में किसानों को दिक्कतें आ रही है। मंडी बंद होने के चलते कोचियों को सस्ते दाम पर उपज बेचनी पड़ रही है। संघ का कहना है कि सभी तरह के कारोबार को लॉकडाउन में किसानों की हालत को देखते हुए प्रशासन को मंडी खुलने के निर्णय पर विचार करना चाहिए।
 
गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन फसल धान की मंडी में खरीदी-बिक्री बंद है। इसका फायदा कोचिए उठा रहे हैं। बड़े व्यापारी किसानों से सस्ते दाम पर फसल की खरीदी कर रहे हैं। 

 


अन्य पोस्ट