राजनांदगांव

विभाग की लापरवाही व बिजली कटौती से जनता परेशान- परवेज
16-May-2021 4:43 PM
विभाग की लापरवाही  व बिजली कटौती से जनता परेशान- परवेज

राजनांदगांव, 16 मई। बेमौसम बारिश और हल्का हवा-तूफान के नाम पर आए दिन बिजली कटौती को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य परवेज अहमद पप्पू ने बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को आड़े हाथ लेते कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन घंटो शहर के साथ ग्रामीण वार्डों व निचली बस्ती मोहारा, हल्दी, लखोली, बसंतपुर, रेवाडीह, पेंड्री, बजरंगपुर, नवागांव, मोतीपुर, नया ढ़ाबा, शांति नगर, शंकरपुर व चिखली में बिजली कटौती से आम जनता परेशान है। 
श्री अहमद ने कहा कि बेमौसम बारिश से लोग वैसे भी परेशान है तथा गर्मी और उमस के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ऐसे समय पर बिजली कटौती करना क्या उचित है?
 


अन्य पोस्ट