राजनांदगांव

राजनीतिक सुचिता का महापौर को ध्यान नहीं : पारख
15-May-2021 5:10 PM
राजनीतिक सुचिता का महापौर को ध्यान  नहीं : पारख

राजनांदगांव, 15 मई। महापौर द्वारा डॉ. रमन सिंह पर दिए गए बयान पर पलटवार करते प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी-अपनी मर्यादा होती है और राजनीतिक सुचिता का ध्यान रखकर टिप्पणी करना उचित होता है, परन्तु आज के इस दौर में महापौर जैसे पद पर बैठे लोग भी क्या बोलना है, किसे बोलना है, कितना बोलना है और जो बोला जा रहा है वो सच है या झूठ इसका ध्यान बिल्कुल नहीं रखते।

 उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जनसंघ में यह सिखाया जाता है कि अपने वरिष्ठ चाहे वह विरोधी दल का क्यों न हो सम्मान सूचक शब्दों के साथ नेता के स्तर को देखकर बयान जारी किए जाते हैं, परंतु कांग्रेस में न आचरण है, न व्यवहार और न भाषा शैली और न कोई नीतिगत सोच, इसलिए ऐसे दल के लोग बेपरवाह होकर कुछ भी बोल देते हैं।
 


अन्य पोस्ट