राजनांदगांव

नेता प्रतिपक्ष ने की शराब की होम डिलीवरी की निंदा
12-May-2021 5:26 PM
नेता प्रतिपक्ष ने की शराब की होम डिलीवरी की निंदा

राजनांदगांव, 12 मई। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने जारी विज्ञप्ति में भूपेश बघेल सरकार पर शराब बिक्री के माध्यम से घर-घर मौत परोसने का आरोप लगाया। उन्होंने  शराब की होम डिलीवरी की निंदा करते कहा कि क्या हम मरने के लिए जी रहे हैं ? या हमें और हमारे परिवार के अन्य सदस्यों को सुनियोजित ढंग से मारने का प्रयास किया जा रहा है? 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने शराब को घर-घर पहुंचाने की नीति से तो यही परिलक्षित हो रहा है। सदी के भीषण महामारी काल में प्रत्येक व्यक्ति की जान बचाने की विश्वव्यापी मुहिम चल रही है। वहीं भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश में शराब के माध्यम से ‘मौत’ घर-घर बांट रही है। क्या  सिर्फ  गिने-चुने उन शराबियों की चिंता है।  उनके  परिवार के सदस्यों की चिंता नहीं है। क्या भूपेश बघेल नहीं जानते शराब ही एक ऐसी वस्तु है, जो कहावत के अनुसार जर जोरू और जमीन के भीषण अंजाम से भी अधिक विनाशकारी होती है।
 


अन्य पोस्ट