राजनांदगांव
राजनांदगांव, 22 जनवरी। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से न केवल बिजली की बचत हो रही है, बल्कि स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा भी मिल रहा है।
अंबागढ़ चौकी के नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ लेकर शहर के हजारों लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं। नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी मिलते ऑनलाइन आवेदन कर वेबसाइट में पंजीकृत वेन्डर को चिन्हाकिंत कर संपर्क किया एवं अपने घर में सिंगल फेज कनेक्शन वाला 3 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाया है। श्री मानिकपुरी ने नगर के सभी नागरिकों से भी योजना का लाभ लेने की अपील की है। वे कहते है कि हर घर सौर ऊर्जा को अपनाए तो न केवल बिजली खर्च में कमी आएगी, बल्कि हम ऊर्जा आपूर्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे।


