राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता तीरंदाजी अंडर-19 वर्ष बालक-बालिका का आयोजन 14 से 18 जनवरी तक इम्फाल-मणिपुर में आयोजित किया गया। जिसमें राजनांदगांव जिले के ग्राम सिंघोला निवासी रुस्तम साहू पिता संतोष साहू का चयन हुआ था। जिसमें रुस्तम साहू ने आधुनिक कम्पाऊंड वर्ग में महाराष्ट्र और केरल के इंडिया प्लेयर को हराते हुए कड़े मुकाबले के साथ कांस्य पदक जीता है।
विदित हो कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कोंडागांव में रुस्तम साहू गोल्ड मैडल हासिल किया था। 45 एनटीपीसी जूनियर ओपन नेशनल प्रतियोगित रायपुर में भी अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। सीनियर वर्ग यू-19 स्कूल नेशनल गेम में राजनांदगांव के कम्पाउंड वर्ग में एकमात्र खिलाड़ी का चयन हुआ था। यह पहली बार हैं यू-19 स्कूल नेशनल गेम में छत्तीसगढ़ के तीरंदाजी खिलाड़ी मिक्स टीम में रूस्तम साहू ने महासमुंद की पदमा साहू के साथ मिलकर मिक्स टीम में केरल और महाराष्ट्र को पछाडक़र कांस्य पदक पर जीत हासिल की है।
ग्राम सिंघोला के सरपंच मुकेश साहू ने बताया कि ग्राम सिंघोला के ऐसे अधिकांश खिलाड़ी छत्तीसगढ़ राज्य के तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर एवं सेन्ट्रल लेवल के साई ट्रेनिंग सेंटर रायपुर में चयन होकर लगातार मेडल जीतकर ग्राम सिंघोला और राज्य का नाम रोशन किया है। ग्राम सिंघोला के माया बघेल, हर्षिता साहू, क्षमा पीस्दा ने कई नेशनल गेम खेले है और स्वर्ण पदक जीता है। रुस्तम साहू के उपलब्धि पर मुकेश साहू, मोती साहू, प्रतिमा पप्पू चंद्राकर, राजेश साहू राकेश खुशबु साहू, ललिता डोमार साहू, सरस्वती वर्मा, कुशल साहू, नंदकिशोर, पीतांबर साहू, सतीश अंबिलकर, जीतेन्द्र साहू, छनेंद्र साहू, छन्नू साहू, सैलेंद्र साहू, डॉ. रोशन साहू, गिरधारी धनकर, रोहित भारद्वाज ने राष्ट्रीय स्तर पर गांव का नाम रोशन होने पर हर्ष व्यक्त किया है।


