राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी। डोंगरगांव थाना द्वारा क्षेत्र के सूने मकानों की निगरानी रखने के लिए अभियान खाकी आईज की शुरूआत के लिए बैठक आयोजित की गई। बताया गया कि अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने, सूने मकानों की सुरक्षा के मद्देनजर समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के सूने मकानों की निगरानी कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश एसपी अंकिता शर्मा एवं एएसपी पुष्पेन्द्र नायक द्वारा दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को नगर पुलिस अधीक्षक मंजूलता बाज के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा थाना में अभियान ‘खाकी आईज’ के तहत थाना क्षेत्र के सूने मकान की निगरानी रखने एवं सूने मकान की सूचना पुलिस थाना में देने के संबंध में आवश्यक बैठक थाना डोंगरगांव में आयोजित की गई।
बैठक में नगर पंचायत के सभी वार्ड मेंबर्स, अध्यक्ष, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में बताया गया कि घर से बाहर जाते वक्त यदि रात्रि में घर सुना है तो सुरक्षा के सारे उपकरण और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के बाद एक फार्म में छोटी सी जानकारी भरकर थाना में दें, ताकि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस उस सूने मकान को विशेष निगरानी रात्रि में रख सकेगी। इस योजना का लाभ उन्हें प्राथमिकता से दिया जाएगा, जो सक्षम व्यक्ति अपने घर सीसीटीवी कैमरा लगवाएंगे तथा वार्ड मेंबर्स से भी अपने वार्ड में कम से कम चार जगह कैमरा लगवाने की अपील की गई है। मकान मालिकों से भी अपना मकान किराये में देते वक्त किरायेदारो की जानकारी अविलंब थाना में जमा करने अनुग्रह व समझाईस दी जाकर फार्मेट दिया गया। बैठक में डोंगरगांव के नगर पंचायत अध्यक अंजू त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, भाजपा जिला प्रवक्ता रामकुमार गुप्ता, पार्षदगण, पत्राकारगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


