राजनांदगांव

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 को
21-Jan-2026 4:35 PM
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 को

राजनांदगांव, 21 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2026 को आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए मेरा भारत मेरा वोट (माय इंडिया माय वोट) थीम निर्धारित किया गया है। इसका टैग लाईन इंडियन सिटीजन एट द हार्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां मेरा भारत मेरा वोट (माय इंडिया माय वोट) थीम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार, विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट