राजनांदगांव

49 प्रकरण में 17 वाहन और 3 हजार क्विंटल धान जब्त
21-Jan-2026 4:18 PM
49 प्रकरण में 17 वाहन और 3 हजार क्विंटल धान जब्त

सीमावर्ती इलाकों में अवैध धान पर लगातार कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अवैध धान परिवहन, भंडारण और अनियमित बिक्री के विरुद्ध खाद्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले में अन्य राज्यों से आने वाले धान की खरीदी उपार्जन केंद्रों में न हो। इसके लिए खाद्य, राजस्व, कृषि, मंडी एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त टीमों के साथ उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है, जो लगातार निगरानी एवं जांच कार्य कर रहा है।

अवैध धान के विरुद्ध कार्रवाई करते तहसील मानपुर में अजित कुमार अंधारे को ट्रैक्टर में 100 कट्टा धान तथा नारायण प्रसाद तिवारी को 140 कट्टा धान का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। इसी प्रकार तहसील औंधी में रमेश गावड़े को 80 कट्टा धान तथा तहसील मोहला में ग्राम भावसा निवासी संदीप कुमार को 100 कट्टा धान एवं वाहन सहित जब्त किया गया।

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक जिले में 49 प्रकरणों में कुल 3,197 क्विंटल अवैध धान एवं 17 वाहनों की जब्ती की जा चुकी है। जब्त किए गए धान और वाहनों की कुल अनुमानित कीमत 99 लाख 10 हजार 700 रुपए आंकी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं अनियमित खरीदी-बिक्री पर कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दिशा में राजस्व, खाद्य, पुलिस एवं मंडी विभाग संयुक्त रूप से निगरानी और कार्रवाई कर रहे हैं।

जिला खाद्य अधिकारी दिलीप कुमार एवं सहायक खाद्य अधिकारी आशीष कुमार रामटेके ने किसानों से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत रकबे में वास्तविक रूप से उत्पादित धान ही सेवा सहकारी समितियों के उपार्जन केंद्रों में विक्रय करें। उन्होंने कहा कि कोई व्यापारी या कोचिया अवैध रूप से धान बेचते या परिवहन करते पाए गए, तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट