राजनांदगांव
मंडई-मेला के दौरान हुई थी चाकूबाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी। मोहला-मानपुर जिले के ग्राम अरजकुंड में आयोजित मंडई-मेले में चाकू से हमला करने वाले फरार एक नाबालिग समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 15 जनवरी को मोहला-मानपुर जिले के ग्राम अरजकुंड में आयोजित मंडई-मेला कार्यक्रम के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ आरोपियों द्वारा मिलकर ग्राम हिद्दड निवासी एक युवक के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते चाकू एवं हाथ-मुक्का से मारपीट कर गंभीर चोंट पहुंचाया गया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अंबागढ़ चौकी में अपराध क्रमांक 14/2026 अंतर्गत धारा 296, 115(2), 118(1), 118(2), 351(2), 3(5) बीएनएस तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में एएसपी देवचरण पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंबागढ़ चौकी तेजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी जयंत विश्वकर्मा 18 साल निवासी ग्राम कौड़ीकसा, जावेद विश्वकर्मा, 18 साल निवासी ग्राम कौड़ीकसा, गोपाल सिंह निवासी गोपलिनचुवा एवं एक विधि से संघर्षरत बालक 18 वर्ष से कम को पकडक़र थाना लाया गया। घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया। प्रकरण में विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा अन्य आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


