राजनांदगांव

साहित्य समिति ने नायक का किया सम्मान
17-Jan-2026 8:23 PM
साहित्य समिति ने नायक का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।  
छत्तीसगढ़ साहित्य सृजन समिति द्वारा वृंदावन हाल रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में चंदैनी गोंदा के संस्थापक दाऊ रामचंद्र देशमुख के उत्तराधिकारी व शंकराचार्य हास्पिटल दुर्ग-भिलाई के सर्जन डॉ. तरूण नायक का सम्मान किया गया। इस अवसर  वरिष्ठ कलाकारों सहित बड़ी संख्या में साहित्यकारों व लोक कला सुधिजनों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर वरिष्ठ कवि रामेश्वर वैष्णव को आयोजन समिति द्वारा दाऊ रामचंद्र देशमुख सम्मान से नवाजा गया।  साहित्य समिति के संरक्षक वरिष्ठ आत्माराम कोशा व उद्घोषक विजय मिश्रा, साहित्यकार अरविंद मिश्रा, लोक  गायक मनहरण साहू, डॉ. संतराम देशमुख आदि द्वारा डॉ. नायक का सम्मान किया।  उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ साहित्य समिति के सचिव मानसिंह मौलिक द्वारा दी गई।


अन्य पोस्ट