राजनांदगांव
नांदगांव नगर निगम के नल कर्मियों ने ठेकेदार पर लगाए कर्मियों के साथ छलावा करने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। राजनंादगांव नगर निगम के नल कर्मियों ने शनिवार को चार माह का वेतन और ईपीएफ की राशि जमा नहीं करने से नाराज होकर काम बंद कर दिया। ठेके प्रथा में कार्यरत कर्मियों ने अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जाहिर करते ठेकेदार पर आरोप लगाया कि अक्टूबर से जनवरी माह तक 4 माह का वेतन रोक दिया गया।
इसके अलावा 2 साल से ईपीएफ की राशि भी जमा नहीं करने से कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा को लेकर चिंता सताए जा रही है। स्थानीय नल घर में करीब 50 से ज्यादा नल कर्मियों ने आज सुबह काम बंद कर दिया। उनका कहना है कि ठेकेदार द्वारा कर्मियों के आर्थिक हितों के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। ईपीएफ की राशि को जमा करने के लिए ठेकेदार टालमटोल कर रहा है। इन दोनों मांंगों को लेकर आज नल कर्मियों ने काम बंद कर दिया। अचानक काम बंद होने से अफरा-तफरी की स्थिति भी बन गई। कर्मियों ने महापौर और नगर निगम प्रशासन से उक्त मामले में दखल देने की मांग की है। कर्मियों ने ठेकेदार पर और अन्य भी आरोप लगाए।


