राजनांदगांव
प्रशासन को दिया था सात दिवस का अल्टीमेटम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मुख्यालय में विगत एक वर्ष से लोक निर्माण विभाग द्वारा पुराने बस स्टैंड में नवीन विश्रामगृह बनकर तैयार है, लेकिन विभागीय लापरवाही से आज तक इसका लोकार्पण नहीं किया गया, जिसे शुक्रवार को पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नारियल फोडक़र उद्घाटन कर क्षेत्र की जनता को समर्पित कर दिया है ।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सरकार के समय मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने नवीन विश्रामगृह के लिए लगभग 60 लाख की स्वीकृति दी थी, जो कि लगभग एक वर्ष से बनकर तैयार है, किन्तु वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा नवीन विश्रामगृह भवन का आज तक लोकार्पण नहीं किया गया है। जिसके कारण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को छुरिया प्रवास के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस परेशानियों को देखते ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव के नाम सात दिन के भीतर नवीन विश्रामगृह खोले जाने का तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था ।
इसी के चलते शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का राजनांदगांव जिले के ग्राम भर्रेगांव से सुरगी पदयात्रा की तैयारी को लेकर जर्जर विश्रामगृह में बैठक आयोजित किया गया था, जहां दोनों कमरों को अलग-अलग विभागों के लिए आरक्षित रखा गया था। जनप्रतिनिधियों को कमरा नहीं मिलने से नाराज कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू के नेतृत्व में नवीन विश्रामगृह भवन का नारियल फोडक़र उद्घाटन कर दिया और क्षेत्र की जनता के लिए खोल दिया गया है ।
इस दौरान जिला कांग्रेस के महामंत्री चुम्मन साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू, जनपद सदस्य सीमा यादव, चंद्रिका वर्मा, पुष्पा सिन्हा, भावना राधे ठाकुर, एकनाथ सिन्हा, कन्हैया कोले, मनोज सिन्हा, रेवाराम, धनेन्द्र कोठारी, भावेश सिन्हा, अमित अग्रवाल, भावना राधे ठाकुर, गुरूचरण साहू, राजिल कुरैशी सहित कांग्रेसी बड़ी संख्या में मौजूद थे।


