राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा समाप्त करने नीति के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मनरेगा बचाव संग्राम 10 जनवरी से 25 फरवरी तक विभिन्न चरणों में आयोजित की जानी है। जिसके परिपेक्ष में कल 17 जनवरी को प्रात: 11 बजे से राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम भर्रेगांव से सुरगी तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की अगुवाई में पदयात्रा एवं सुरगी में जनसभा का आयोजन होना है इस पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतागण शामिल होंगे।
छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विपिन यादव एवं जितेंद्र मुदलियार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बैठक में कांग्रेसजनों ने आयोजन के सफल बनाने महत्वपूर्ण सुझाव रखें। बैठक में जिले के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया।
बैठक को संबोधित करते प्रदेश महामंत्री एवं मनरेगा बचाओ संग्राम के राजनांदगांव जिला समन्वयक दीपक दुबे ने कहा कि विश्व के सबसे बड़ी रोजगार गारंटी वाली योजना को जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने समाप्त करने का तना-बना बुना है। उसका कांग्रेस पार्टी मजबूती से विरोध कर मजदूरों के हितों की लड़ाई के लिए आवाज बुलंद की है। इस संग्राम को हमें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर केंद्र सरकार को बिल को वापस लेने दबाव बनाया जाएगा। इसके लिए हम सबको मजबूती से जनता के हित के लिए लड़ाई लडऩी है।
बैठक में विधायक दलेश्वर साहू, विधायक भोलाराम साहू ने भी अपने-अपने विचार रखे।
प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई ने नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को बधाई शुभकामनाएं देते कांग्रेस पार्टी में उन पर जो विश्वास जताया है उसे पर खरा उतरने के लिए पूरी तन्मयता से काम करने का आह्वान किया। बैठक में प्रवीण जैन, कुतुबुद्दीन सोलंकी, भागवत साहू, रूपेश दुबे, कमलजीत पिंटू, प्रदीप शर्मा, पंकज बांधव, मोती साहू, महेंद्र यादव, रमेश खंडेलवाल, दुर्गेश द्विवेदी, अजय मार्कण्डे, वीरेंद्र बोरकर, मदन साहू, तुलदास साहू, रोहित चंद्राकर, टिकेश साहू, लक्ष्मण साहू, हरीश भंडारी, धर्मेंद्र साहू, राम मूरत वर्मा, प्रताप घावड़े, पंचराम चंदेल, नरेश उइके, अनीस खान, नेतराम, कैलाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


