राजनांदगांव
महापौर और कलेक्टर ने तैयारी का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। राजनांदगांव प्रेस क्लब के नए कालोनी का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को विधिवत रूप से उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे भी उपस्थित रहेंगे।
कालोनी की मौजूदा बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी तैयारी का जायजा लेने के लिए महापौर मधुसूदन यादव, कलेक्टर जितेन्द्र यादव और नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने आज कालोनी का दौरा किया। कालोनी की बुनियादी जरूरतों के आधार पर भविष्य में सुविधा मुहैया कराने का सभी ने आश्वासन दिया।
इस बीच 26 जनवरी को विधिवत रूप से कालोनी अस्तित्व में आ जाएगा। करीब 10 एकड़ में 142 पत्रकार अपना आशियाना बनाने में जुटे हुए हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, संरक्षक जितेन्द्र मिश्रा के अलावा अन्य वरिष्ठ मीडियाकर्मियों ने कालोनी को सुसज्जित रूप देने की दिशा में अथक प्रयास किया है। महापौर ने बताया कि पेयजल समस्या को दूर करने के साथ भविष्य में कालोनी की बुनियादी सुविधाओं को दृष्टिगत रखकर सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि पेयजल की सुविधा के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह के अनुमोदन पर राशि स्वीकृत कर दी गई है। जल्द ही पेयजल टंकी का निर्माण होगा। कलेक्टर ने अन्य सुविधाओं के लिए भी प्रयास करने का भरोसा दिया। अवलोकन के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने कालोनी के निर्माण और आवश्यकताओं को लेकर महापौर और कलेक्टर को विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान संरक्षकगण जितेन्द्र मिश्रा, अशोक पांडे, हाउसिंग बोर्ड समिति के चेयरमेन मिथलेश देवांगन समेत अन्य पदाधिकारी मोहन कुलदीप, कमलेश सिमनकर, संजय राजपूत, जितेन्द्र सिंह, बसंत शर्मा, जयदीप शर्मा, अनिल त्रिपाठी, किशोर सिल्लेदार, अभिषेक यादव के अलावा अन्य पत्रकारगण तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।


