राजनांदगांव
अंतिम तिथि 25, विलंब के साथ 5 फरवरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (वि.वि.) दुर्ग द्वारा आयोजित सत्र 2025-26 की दर्शनशास्त्र स्नातकोत्तर प्राइवेट (अमहाविद्यालयीन) के परीक्षार्थियों से दिग्विजय कॉलेज केन्द्र के लिए ऑनलाइन पद्धति से विश्वविद्यालय के वेबसाईट के माध्यम से मुख्य (वार्षिक) परीक्षा 2026 हेतु परीक्षा आवेदन फार्म भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है।
दक्षिण कोसल मीडिया के अथक प्रयास और विवि की गंभीरता ने इस वर्ष से हेमचंद विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र स्नातकोत्तर प्राइवेट (अमाविद्यालयीन) पूर्व व अंतिम की परीक्षाएं इसके स्वशासी दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में निर्धारित फीस और तिथियों में जमा करना सुनिश्चित कर परीक्षाएं आयोजित की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय ने इसके अलावा विश्वविद्यालय स्नातक द्वितीय वर्ष (भूतपूर्व/पूरक) अंतिम अवसर, तृतीय वर्ष (नियमित/अमहावद्यालयीन/भूतपूर्व/ पूरक), एम. फिल., पीजी डिप्लोमा परीक्षा, बी.लिब, बीए, बी.एड, बीएससी, बीएड एवं स्नातकोत्तर (अमहाविद्यालयीन) के परीक्षार्थियों से ऑनलाइन पद्धति से विश्वविद्यालय के निर्धारित वेबसाईट के माध्यक से मुख्य (वार्षिक) परीक्षा 2026 हेतु परीक्षा आवेदन फार्म भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि घोषित हो चुकी है, जो विद्यार्थी दर्शनशास्त्र स्नातकोत्तर के विकल्प नहीं होने से दूसरे विषय और विश्वविद्यालय का चुनाव करते थे उनके लिए यह वर्ष एक अवसर है कि अधिक से अधिक संख्या में दर्शनशास्त्र के अध्येता स्नातक स्तर के विद्यार्थी जो हेमचंद विश्वविद्यालय व अन्य विश्वविद्यालय से पास आउट है, वे दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि के लिए प्राइवेट में फार्म भर सकेंगे।
हेमचंद विश्वविद्यालय के क्षेत्र में आने वाले अब उन विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे विश्वविद्यालय की ओर जाना मजबूरी नहीं होगा। दर्शनशास्त्र के अध्येता विद्यार्थी इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाकर वर्तमान परिस्थितियों में विषय की जरूरत की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए शीघ्र हेमचंद यादव विवि में आयोजित होने वाले इस सत्र 2025-26 में दर्शनशास्त्र स्नातकोत्तर स्तर में अमाविद्यायलायीन (प्राइवेट) छात्रों के लिए परीक्षा में शामिल होकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए और अन्य आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए इस विषय और इसकी जरूरत को सार्थक बनाएं। दर्शनशास्त्र के विद्यार्थियों की भविष्य को ध्यान में रखते दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव में दर्शनशास्त्र स्नातकोत्तर स्तर (प्राईवेट) परीक्षा आयोजित की जा रही है।


