राजनांदगांव

पैसे के लेनदेन में विवाद, बहन की सहेली के पिता पर चाकूनुमा हथियार से हमला
16-Jan-2026 7:29 PM
पैसे के लेनदेन में विवाद, बहन की सहेली के पिता पर चाकूनुमा हथियार से हमला

 नांदगांव के इंदिरा नगर चौक की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी।
शहर के इंदिरा नगर मोहल्ले में शुक्रवार सुबह पैसे के लेनदेन से उपजे विवाद के बीच बहन की सहेली के पिता पर एक युवक ने चाकुनुमा हथियार से हमला कर दिया। घटना की खबर के बाद बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मामला 1500 से 2000 हजार रुपए का आपसी लेनदेन का है। थाना प्रभारी एमन साहू ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि चाकूनुमा हथियार से हमला का मामला सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुर और इंदिरा नगर की रहने वाली दो युवतियां आपस में सहेली है। दोनों के बीच रुपए लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। मामले को लेकर बसंतपुर की रहने वाली युवती अपनी मां और भाई संग इंदिरा नगर पहुंची। दोनों परिवार के बीच बहसबाजी के दौरान इंदिरा नगर में रहने वाली सहेली के पिता ने दूसरी युवती की माता को लेकर अपशब्द कह दिया। इससे उत्तेजित होकर बसंतपुर के युवक ने बहन की सहेली के पिता पर चाकूनुमा हथियार से हमला कर दिया। हल्की चोट आने से खून का रिसाव हुआ। इस बीच बसंतपुर थाना प्रभारी ने सूचना के बाद दोनों परिवार को थाना तलब किया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है।


अन्य पोस्ट