राजनांदगांव

स्वदेशी जागरण यात्रा का शुभारंभ
28-Nov-2025 4:39 PM
स्वदेशी जागरण यात्रा का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
स्वदेशी उत्पाद को लेकर देशभर में निकाली जा रही स्वदेशी जागरण रथयात्रा का गुरुवार को शहर में आगमन हुआ। राजनांदगांव से प्रदेश में इस यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल होकर लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की।

यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। यह देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आह्वान भी है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण बंगाल की स्वदेशी का जागरण बंगाल के विभाजन के साथ बंग-भंग आंदोलन से उपजा है। स्वदेशी आंदेलन सैकड़ों साल के बाद भी आज लोगों के मन-मस्तिष्क में है।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संचालित स्वदेशी संकल्प यात्रा का प्रदेश में शुभारंभ करने शहर के गुरूनानक चौक पर कार्यक्रम का आयोजन करते यात्रा का शुभारंभ किया गया। यह यात्रा 27 नवंबर से 21 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों, गांव, कस्बोंं में भ्रमण करते प्रदेश में 2500 किमी की यात्रा पूरी करेगी। इस यात्रा के माध्यम से लोगों में स्वदेशी अपनाने जनजागरूकता फैलाई जाएगी। स्वदेशी, स्वावलंबन, स्वराज और स्वाभिमान को लेकर निकाली गई इस यात्रा की प्रदेश में शुरूआत अवसर पर लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए शपथ दिलाया गया। वहीं लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने अपील की गई।

इस आयोजन में महापौर मधुसूदन यादव, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, सचिन बघेल, स्वदेशी यात्रा से जुड़े विष्णु साव, राजू डागा, राजकुमार शर्मा सहित उद्योग जगत और स्थानीय व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल थे।


अन्य पोस्ट