राजनांदगांव

जिपं सीईओ ने की योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा
28-Nov-2025 4:33 PM
जिपं सीईओ ने की योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

सीईओ सुरूचि सिंह ने महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं प्रगति लाने जिला अधिकारियों, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण समीक्षा करते कहा कि स्वीकृत कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने तथा निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में आवास चौपाल कराने तथा सभी हितग्राहियों, राजमिस्त्रियों और वेंडरों को बुलाकर उन्मुखीकरण एवं आवास को जल्द प्रारंभ कराकर समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा, अटल मॉनिटरिंग पोर्टल, मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के जिला अधिकारी, जिला पंचायत के अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सर्व-संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट