राजनांदगांव

पैसों की निकासी व साइबर अपराधों से बचने पुलिस ने ली बैठक
20-Nov-2025 3:58 PM
पैसों की निकासी व साइबर अपराधों से बचने पुलिस ने ली बैठक

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर। गैं
दाटोला थाना परिसर में ‘होशियर रहे सियान’ के बैनर तले व्यापक रूप से बैठक आयोजित किया गया। बैठक में 52 गांव के सरपंच, पंच, कोटवार और प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए।  बैठक में धान केंद्रों में बिक्री व बैंकों से पैसों की निकासी में नियमों व सावधानी तथा सायबर अपराधों से बचने की सावधानी एवं जागरूकता के लिए जानकारी दी गई। मिली जानकारी के अनुसार 19 नवंबर को गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में  थाना परिसर गैंदाटोला में ‘होशियर रहे सियान’ के बैनर तले एक व्यापक बैठक आयोजित की गई। जिसमें 52 गांव के सरपंच, पंच, कोटवार एवं प्रमुख व्यक्तियों द्वारा जनजागरूता में अपनी सहभागिता निभाते व असंवैधानिक तत्व के खिलाफ  एक कदम बढ़ाते बैठक में शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता करते थाना प्रभारी कौशलेश देवांगन द्वारा वर्तमान में जारी शासकीय धान केन्द्रों में धान की बिक्र्री एवं बैंकों से पैसों की निकासी के नियमों की जानकारी दी गई। जिसमें धान बिक्री केंद्र ले जाते समय लाने-ले-जाने की उचित व्यवस्था पर ध्यान रखने, वाहनों पर  क्षमता से अधिक धान नहीं रखने, टोकन के आधार पर ही धान बिक्री केन्द्र लेकर जाने, बैंकों से पैसे निकासी करते समय/ बैंक दस्तावेज व पैसा लाने.-ले-जाने हेतु अच्छी बैग-थैला रखने, बैंक अकेला नहीं जाने, हमेशा अपने परिवार भरोसेमंद व्यक्ति के साथ आना-जाना करने, शराब का सेवन नहीं करने, पैसे निकासी के बाद सभी दस्तावेज व पैसों को लेकर सीधे घर पर ही जाने,  अज्ञात यक्ति से बात नहीं करने,  अज्ञात फोन कॉल को ना उठाने, किसी भी प्रकार से संदिग्ध होने की आशंका पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाना में सूचित करने की जानकारी दी।

साइबर फ्रॉड से रहे सतर्क
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि सायबर जागरूकता के तहत धान बिक्री होने से सभी किसानों के बैंक खाता में पैसा रहता हैं, ऐसे में साबयर फ्राड द्वारा धान टोकन देने, बैंकों में मोबाईल नंबर अपडेट, आधार लिंक करने ए व रिश्तेदार बनकर आपके मोबाइल ओटीपी, आधार कार्ड नंबर, एटीएम नंबर व बैंक खाता क्रमांक की मांग कर सकता है। जिससे सायबर फ्रॉड  होता है। बैंक व अन्य शासकीय कार्यालय में फोन के माध्यम से किसी भी प्रकार से जानकारी नहीं मांगता हैं, ऐसे फोन कॉल को अनदेखा करें। पुलिस थाना में रिपोर्ट करें या फोन पर बात ना करें। अज्ञात लिंक को ना दबायें। केसीसी लोन पटाने व दिलाने के नाम पर पैसो की ठगी की जा सकती है।


अन्य पोस्ट