राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी ने शनिवार को निकाय की स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों एवं कर्मचारियो को सुरक्षा किट, ड्रेस, टोपी, जूते व एप्रेन का वितरण किया। नगर पंचायत से एक वर्ष के लंबे अंतराल के बाद ड्रेस व सुरक्षा किट पाने के बाद स्वच्छता दीदियो एवं स्वच्छता मित्र उत्साहित नजर आए। उन्होंने ड्रेस मिलने के बाद नगर पंचायत परिषद का आभार ज्ञापित किया।
शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने स्वच्छता दीदियों व स्वच्छता मित्रों को ड्रेस व सुरक्षा किट प्रदान किया। निकाय की स्वच्छता दीदी सुलोचना कोमरे व तरन्नूम बेगम ने बताया कि काफी समय से ड्रेस व सुरक्षा किट नहीं मिलने से उन्हें कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
उन्होंने स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों को उत्साहित करते निष्ठापूर्वक समर्पण भाव से कार्य करने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमें नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने मिलजुलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें सपुाई के साथ-साथ सफाई के प्रति लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है। इस दौरान निकाय के सीएमओ विजय पांडेय, उपयंत्री योगेश्वर सिंह ठाकुर, रामसाय पटेल, लोकश सलामे, प्रकाश खिलाड़ी, सुनील कोमरे, पीआईयू श्री साहू सहित बड़ी संख्या में नगर पंचायत के स्वच्छता विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।


