राजनांदगांव

एमपी से आ रहे कारोबारियों से 2 लाख की वसूली
10-Sep-2025 4:41 PM
एमपी से आ रहे कारोबारियों से 2 लाख की वसूली

थाना प्रभारी समेत एएसआई-हेडकांस्टेबल निलंबित

10 किलो सोना लेकर आ रहे व्यापारियों से गातापार थाना स्टॉफ ने ऐंठे रुपए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 सितंबर। खैरागढ़ जिले के सीमावर्ती गातापार थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों को एसपी लक्ष्य शर्मा ने 10 किलो का सोना लेकर कार में जा रहे व्यक्ति को पैसा लेकर छोडऩे के मामले में निलंबित किया है। बताया जा रहा है कि गातापार थाना प्रभारी आलोक साहू को एक अज्ञात कार में सोना लेकर मप्र के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश से संबंधित सूचना मिली थी। थाना के सामने वाहनों की जांच के लिए नाकेबंदी की गई। जिसमें महाराष्ट्र के रहने वाले एक व्यापारी समेत तीन लोग सवार थे।  इस दौरान कथित तौर पर दो लाख रुपए लेकर कार को छोड़ दिया गया। यह भी बताया गया है कि थाना प्रभारी आलोक साहू अवकाश पर थे।  वाहन में 10 लाख रुपए का सोना होने के बावजूद कार को थाना प्रभारी के निर्देश पर जांच कर रहे एएसआई नंदकिशोर वैष्णव और हेडकांस्टेबल तामेन्द धु्रव ने छोड़ दिया। व्यापारियों के साथ लेनदेन करने की जानकारी एसपी लक्ष्य शर्मा को बाद में मिली। तत्काल उन्होंने एएसआई और हेडकांस्टेबल को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी आलोक साहू को एसपी ने मंगलवार को तलब किया था। उनका पक्ष जानने के बाद एसपी संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने उन्हें निलंबित कर दिया। यहां यह बताना भी लाजमी है कि थाना प्रभारी आलोक साहू के खिलाफ पूर्व में विभागीय जांच चल रही है। उन पर कार्य में कोताही बरतने व  पुलिस सर्विस के नियमों के तहत कार्य करने का भी आरोप लगता रहा है।


अन्य पोस्ट