राजनांदगांव

विसर्जन झांकी के दौरान गुम मोबाइल पुलिस ने किया बरामद
09-Sep-2025 10:43 PM
विसर्जन झांकी के दौरान गुम मोबाइल पुलिस ने किया बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 सितंबर। गणेश विसर्जन झांकी के दौरान गुम हुए 6 नग मोबाइल कीमती लगभग एक लाख रुपए को बसंतपुर पुलिस एवं सायबर सेल ने संयुक्त रूप से बरामद कर सुपुर्दनामा पर दिया गया।  प्रार्थियों को उनके गुम मोबाइल मिल जाने से उन्होंने जिला राजनांदगांव एवं थाना बसंतपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू व सायबर सेल निरीक्षक विनय परमार के नेतृत्व में प्रार्थियों के गुम मोबाइल की पतासाजी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 6 नग गुम मोबाइल कीमती लगभग एक लाख रुपए को थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा बरामद किया गया। बताया गया कि 7 सितंबर को शहर में गणेश चतुर्थी झांकी देखने आए आवेदक नरेश साहू निवासी मोहारा, डिकेश वर्मा निवासी ग्राम लिटिया, यशवंत देशमुख निवासी देवपी नगपुरा दुर्ग, भूपेन्द्र यादव निवासी गोटाटोला, साहिल रजक निवासी चिखली एवं योगेश साहू निवासी ग्राम टीपानगढ़ द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया कि 7 सितंबर को शहर में झांकी के दौरान उपरोक्त आवेदकों का मोबाइल गुम हो गया, जिसे त्वरित कार्रवाई करते सायरब सेल राजनांदगांव की मदद से आवेदकों के गुम मोबाइल को बरामद कर सुपुर्दनामा पर दिया गया। आवेदकों द्वारा जिला राजनांदगांव पुलिस एवं थाना बसंतपुर की कार्रवाई की प्रशंसा कर पुलिस का अभार व्यक्त किया गया एवं आम जनता को गुम मोबाइल प्राप्त होने उपरान्तए उनका उपयोग न करते नजदीकी थाना में जमा करने हेतु किया अपील।


अन्य पोस्ट