राजनांदगांव

हत्या : नाबालिग आरोपी पकड़ाया
09-Sep-2025 10:40 PM
  हत्या : नाबालिग आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 सितंबर। खैरागढ़ जिले में हत्या करने वाले विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया। विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार 7 सितंबर की रात्रि में दाऊचौरा गणेशोत्सव समिति द्वारा गणेश विसर्जन के लिए झांकी निकाला गया था। झांकी इतवारी बाजार से होते हुए 8 सितंबर को सुबह लगभग 5 से 5.30 बजे के बीच सांस्कृतिक भवन के सामने मेन रोड तुरकारी पारा खैरागढ़ पहुंचे थे। इस दौरान दीपक यादव एवं मोहल्ले के लोग झांकी के पास नृत्य कर रहे थे।

उसी समय विधि से संघर्षरत बालक ने पुरानी रंजिश और आपसी विवाद के कारण दीपक यादव की हत्या करने के उद्देश्य से उसके पीठ, दोनों भुजाओं तथा बगल में पीछे से लगातार चाकू से प्राणघातक वार कर मौके से फरार हो गया। घायल दीपक यादव को राहगीरों द्वारा मोटर साइकिल से सिविल अस्पताल खैरागढ़ ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की गंभीरता को देखते थाना खैरागढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। त्वरित रुप से कार्रवाई करते विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

 पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर उसे विधि अनुसार किशोर न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेषण गृह भेजा जाएगा।


अन्य पोस्ट