राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शासकीय मेडिकल कॉलेज में 17 सितम्बर.को गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजन की तैयारी के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं चिकित्सकों की बैठक ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस भी 17 सितंबर को है। कलेक्टर भुरे ने कहा कि जिले में जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को शासकीय एवं निजी हॅस्पिटल के रायपुर, दुर्ग, भिलाई से आए विशेषज्ञ चिकित्सक जनसामान्य को चिकित्सा सेवाएं देंगे। नागरिकों में स्वास्थ एवं सेहतमंद रहने तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक दिवसीय नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर की तैयारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, बाल हृदय रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, गैस्ट्रोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट एण्ड सर्जरी, न्यूरोलॉजिस्ट, ऑकोलाजी सहित एमडी मेडिसिन एवं सर्जरी से जुड़े चिकित्सक उपस्थित रहेेंगे। उन्होंने सभी बीएमओ से कहा कि गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का चिन्हांकन करते उनके ईलाज के लिए प्राथमिकता से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए सभी एसडीएम, बीएमओ, सीएमओ, जनपद सीईओ को आपस में समन्वय करते हुए गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। इन मरीजों के आने जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।
उन्होंने मरीजों के पंजीयन, भोजन, पेयजल के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर भुरे ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच के लिए लैब टेस्ट, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी, इको के माध्यम से परीक्षण हेतु सुविधाओं के लिए कहा। शिविर में रनर्स सिस्टम एवं वाहन की व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने आवश्यक मानव संसाधन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में लोगों को अधिक से अधिक से शामिल होकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि मरीज अपने साथ अपना आधार कार्ड भी लेकर आएंगे। आवश्यकता होने पर उनका आयुष्मान कार्ड बनाने कहा। उन्होंनेे नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से संबंधित एक अलग से स्टॉल होना चाहिए। मरीजों को अपनी पुरानी बीमारियों के दस्तावेज एवं आधार कार्ड लेकर आने के लिए जानकारी प्रदान करने के लिए कहा। शिविर में वैलेंटियर्स की भी ड्यूटी लगाएं।
इस अवसर पर डीन मेडिकल कालेज डॉ. पंकज लुका, उप अधीक्षक मेडिकल कालेज डॉ. पवन जेठानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ एम. भार्गव, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोराम, डिप्टी कलेक्टर प्रकाश टंडन, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. यूके चंद्रवंशी, डीपीएम संदीप ताम्रकार, उदयाचल से अशोक मोदी, आईएमए से डॉ. मिथलेश शर्मा, डॉ. नरेन्द्र गांधी, मोहन पारख सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।