राजनांदगांव

भ्रष्टाचार करने भाजपाई मरीजों को भी नहीं छोड़ रहे-कुलबीर
09-Sep-2025 9:24 PM
भ्रष्टाचार करने भाजपाई मरीजों को भी नहीं छोड़ रहे-कुलबीर

 जांच की मांग को लेकर शहर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 सितंबर। पेंड्री जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खरीदी में  निर्धारित मूल्य से तीन से चार गुना अधिक दर पर मशीन का क्रय किए जाने को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 8 सितंबर को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्षतापूर्वक जांच की मांग की है। शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन की मांग कांग्रेस द्वारा लगातार किया जा रहा है। मांगे तो पूरी हो गई, किन्तु सीटी स्कैन मशीन निर्धारित दर से तीन से चार गुना अधिक से की गई। जिसको लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्यायसंगत उचित कार्रवाई की मांग की।
शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि राजनांदगांव जिलेवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अनुशंसा पर पेंड्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सीटी स्कैन मशीन के लिए दो करोड़ रुपए की सौगात तो दे दी, किन्तु छग प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद सीटी स्कैन मशीन लगाने लेटलतीफी शुरू किया। जिसके कारण मेडिकल अस्पताल में भर्ती मरीजों को अस्पताल प्रबंधन भाजपाई के साथ सांठगांठ कर लाभ कमाने के चक्कर में सीटी स्कैन कराने मरीजों को प्राइवेट अस्पताल भेज रहे थे, जिस पर शहर कांग्रेस द्वारा लगातार सीटी स्कैन मशीन खरीदी कर जनता को राहत देेने की मांग को लेकर धरना-आंदोलन प्रदर्शन किया, तब जाकर भाजपा सरकार 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की खरीदी की, किन्तु इसमें भी भारी भ्रष्टाचार हुआ है।
इस दौरान संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, इकरामुद्दीन सोलंकी, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, महामंत्री नासिर जिंदरान, अभिमन्यु मिश्रा, बबलू कसार, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शकील रिजवी, सुरेन्द्र देवांगन, ऋषि शास्त्री,  विशु अजमानी, तौसिफ गोरी, मयंक सोनी, संदीप जायसवाल, सुरेन्द्र गजभिये, मोती जंघेल, अभय गुप्ता, शौर्य वैष्णव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट