राजनांदगांव

छग सिंधु महापंचायत में नए पदाधिकारियों की घोषणा
09-Sep-2025 9:17 PM
छग सिंधु महापंचायत में नए पदाधिकारियों की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। सिंधी समाज छत्तीसगढ़ की सभी पंचायत को जोड़ते छत्तीसगढ़ महा सिंधु पंचायत की परिकल्पना को साकार करते रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष अमर गीदवानी ने 6 सितंबर को प्रदेश समिति की बैठक आहूत की।
जिसमें चेयरमैन चेतन थारवानी, वाइस चेयरमैन वासुदेव जोतवानी, विनोद तलरेजा, महेंद्र आहूजा, अशोक मलानी, कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद वाधवानि, किशोर आहूजा, राजेश वासवानी, इंदर डोडवानी, महामंत्री राधाकिशन सुन्दरानी, कोषाध्यक्ष रवि ग्वालानी, महिला विंग अध्यक्ष भावना कुकरेजा, युवा विंग अध्यक्ष महेश आहूजा नियुक्त किए गए। महापंचायत के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में संरक्षक मंडल का भी विधिवत गठन किया। जिसमें श्रीचंद सुंदरानी, सतीश थारानी, रूपचंद भीमनानी राजनांदगांव, सुंदरदास जादवानी, जीवतराम तोलवानी, मोहनलाल तेजवानी, लद्दाराम नैनवानी, सम्मनलाल खूबंदानी तील्दा, खेमचंद मध्यानी दुर्ग, राम गिडलानी, टिल्डा मुरलीधर माखिजा कोरबा, राजा देवनानी कांकेर सहित 12 सदस्यीय संरक्षक मंडल का गठन किया गया। वाइस चेयरमैन बने चंदर विधानी, संजय रहेजा, लक्ष्मण जगवानि एवं शिव ग्वालानी को सलाहकार कानून एवं साहित्य के पद पर नियुक्त किया गया।  उक्त बैठक में सर्वसम्मति से सिंधी समाज की बेहतरी और एकता के लिए कार्य करने प्रदेश के हर जिले में छत्तीसगढ़ सिंधु महापंचायत की इकाई गठन का प्रस्ताव पारित किया गया। राजनांदगांव के लिए गौरव का विषय है कि सिंधी समाज के वरिष्ठ रूपचंद भीमनानी, भीमन धनवानी, गुरमुखदास वाधवा ने छत्तीसगढ़ सिंधु महापंचायत के अध्यक्ष और सभी वरिष्ठजनों के प्रति आभार व्यक्त किया और सिंधी समाज की एकता और बेहतरी के लिए कार्य को गति देने का भरोसा भी व्यक्त किया। राजनांदगांव समाज से वरिष्ठजनों ने अपनी बधाईयां दी और पूर्ण सहयोग का भरोसा भी दिया।


अन्य पोस्ट