राजनांदगांव

एनआई कुरियाकोस का निधन
09-Sep-2025 5:35 PM
एनआई कुरियाकोस का निधन

राजनांदगांव, 9 सितंबर। शहर के रायपुर नाका निवासी एवं सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त इंजीनियर एनआई कुरियाकोस का सोमवार को 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह अपने पीछे तीन बेटों संजय, राजीव एवं प्रीजी कुरियाकोस सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। उन्होंने अपने बेटे राजीव कुरियाकोस के पूनम कालोनी स्थित निवास में अंतिम सांस ली। उनके दो बेटे संजय व प्रीजी कुरियाकोस यूएसए में रहते हैं, इसलिए उनके यहां आने के बाद बुधवार को तीन बजे मठपारा ईसाई कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट