राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। अंबागढ़ चौकी जिले में लोक निर्माण विभाग का मुख्य मार्ग अब दुर्घटनाजन्य सडक़ बन गई है। राजीव गांधी चौक से लाल भीष्मदेव शाह चौक तक पीडब्ल्यूडी की सडक़ गड्ढों की सडक़ बन गई है। इस रूट में प्रतिदिन जगह-जगह गड्ढों व जर्जर सडक़ के कारण आए दिन छोटी-बड़ी सडक़ दुर्घटनाएं हो रही है।
पिछले कई महीनों से लोक निर्माण विभाग की इस जर्जर हो चुके सडक़ के गड्ढों को भरने एवं सडक़ की स्थिति को सुधारने की मांग हो रही है, लेकिन पीडब्लूडी विभाग के उदासीन होने से नगर में सडक़ हादसे बढऩे लगे हैं। इससे स्थानीय नागरिकों में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है।
राजीव गांधी चौक एवं मेन रोड में निवास करने वाले सेवानिवृत्त सीईओ एचएल शेंडे, धर्मेन्द्र रामटेके, रमेश साहू, गोलू साहू, बंटी शर्मा, संतोष पांडे, संजय लाटा ने बताया कि नगर से गुजरने वाली लोक निर्माण विभाग की इस मुख्य मार्ग में 24 घंटे हल्के व भारी वाहनों की आवाजाही होती है। मेन रोड में दिन-रात ट्रैफिक का दबाव रहता है। जिससे नगर का मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। सडक़ में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण हादसे हो रहे हैं। पिछले दो-तीन महीनों से निरंतर सडक़ के गड्ढों को भरने एवं सडक़ के मरम्मत करने की मांग की जा रही है, लेकिन लोक निर्माण विभाग के मूकदर्शक बने रहने से यात्रियों को इन सडक़ों में जान जोखिम में डालकर चलना पड़ रहा है।
चौकी-पांगरी मार्ग भी डेंजर सडक़ बनी
नगर में नया रायपुर रोड के नाम से जाना जाने वाला चौकी-पांगरी सडक़ भी पूरी तरह जर्जर हो गई है। सडक़ का डामर एवं गिट्टियां उधडक़र बाहर आ गई है। मार्ग भर छोटे-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। इस सडक़ का निर्माण सेतु विकास निगम द्वारा किया गया है। वाईन शॉप जाने वाले इस मार्ग में 24 घंटे वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन सुबह 10 से अद्र्धरात्रि तक यहां इस मार्ग में शराब दुकान के चलते हैवी ट्रैफिक रहता है। जिससे नागरिकों में आक्रोश बना हुआ है।
नगर अध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी
महीनेभर पहले नगर में लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व वाले जर्जर सडक़ को दुरूस्त करने की मांग को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव किया था और मेन रोड में पीडब्लूडी सडक़ के गड्ढों में अपने साथियों के साथ धान का थरहा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन इस आांदोलन के दौरान ही लोक निर्माण विभाग ने मेन रोड के गड्ढों को भराया था। वे गड्ढे आज फिर जैसे के तैसे हो गए हैं। इससे नगर में सडक़ दुर्घटनाए हो रही है और नगर पंचायत को भी नागरिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।
नगर अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग को मेन रोड को दुरूस्त करने की मांग की है अन्यथा एक बार फिर नागरिकों को लेकर एसडीओ कार्यालय के घेराव एवं विरोध प्रदर्षन की चेतावनी दी है। इधर लोक निर्माण विभाग के ईई ऋतु खरे का कहना है कि समय-समय पर नगर के मेन रोड को दुरूस्त किया गया है। गड्ढों को डस्ट से फिलिंग कराई गई है। बारिश के बाद जर्जर सडक़ को पूरी तरह ठीक कराया जाएगा।