राजनांदगांव

प्र.पा. पर गाली-गलौज का आरोप ग्रामीणों ने बीईओ से की शिकायत
08-Sep-2025 5:13 PM
प्र.पा. पर गाली-गलौज का आरोप ग्रामीणों ने बीईओ से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर।
मालडोंगरी के ग्रामीणों ने बीईओ से शिकायत की है कि गांव के प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक स्कूल अवधि में स्कूली बच्चों के साथ एवं पढ़ाई के लिए स्कूल आने-जाने के दौरान गांव वालों से भी दुव्र्यवहार तथा गाली-गुप्तार करते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रधान पाठक के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की है और स्कूल में अच्छे माहौल बनाए रखने के लिए प्रधान पाठक को स्कूल से अन्यत्र हटाने की मांग की है।

ग्राम मालडोंगरी में संचालित प्राथमिक शाला मालडोंगरी के शाला विकास समिति के अध्यक्ष दरोगा नेताम, सदस्य इंदल साय, रामनाथ, मुंशीराम, अनुसुईया बाई, ओमप्रकाश, दयालू कारेटी, रामकुमार, गनपतराम, सुभाश, कलेश, आनंदराम, जोहन, हीरसिंह, देवलूराम, उमराव बेदलाल, राधिकाबाई, संजय, शोभिराम, रोहन, आत्माराम, छगनलाल, गंगाराम, रमेश कुमार, अमरदास नेताम, राधिकाबाई आदि ग्रामीणों की शिकायत है कि  गांव के प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक की मानसिक सुंतलन बिगड ग़ई है। वे पिछले दो-तीन माह से स्कूल में पढऩे आने वाले स्कूली बच्चों के साथ गाली-गलौज करते हैं। इतना ही नहीं वे स्कूल आते- जाते रास्ते में गांव के ग्रामीणों से भी गाली-गुप्तार से बातचीत करते हैं तथा ग्रामीणों से दुव्र्यवाहर करते हैं। जिससे स्कूल का वातावरण अशांत हो गया है।
 ग्रामीणों ने मामले की शिकायत बीईओ से करते प्रधान पाठक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते उन्हें अविलंब शाला से अन्यत्र हटाने की मांग की है।बीईओ एसके धीवर ने मालडोंगरी के ग्रामीणों की शिकायत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रधान पाठक कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं। इधर ग्रामीणों की ओर से किए गए शिकायत के बाद प्रधान पाठक लंबी छुट्टी पर चले गए हैं।


अन्य पोस्ट